आजकल हर घर में Washing Machine एक ज़रूरी चीज़ बन गई है. लेकिन जब इसे खरीदने की बारी आती है, तो सब यही सोचते हैं कि कौन सी बेहतर होगी – Top-Load या Front-Load? दोनों के अपने फ़ायदे और नुकसान हैं. चलिए, आज इसी पर बात करते हैं कि कौन सी मशीन आपके लिए सही है.
Washing Machine कैसे काम करती है?
सबसे पहले समझते हैं कि ये काम कैसे करती हैं. Top-Load machine में कपड़े ऊपर से डाले जाते हैं और इसमें एक agitator होता है जो कपड़ों को घुमाकर साफ़ करता है. वहीं, Front-Load machine में कपड़े सामने से डाले जाते हैं और इसमें tumble wash action होता है, जिससे कपड़े बेहतर तरीके से धुलते हैं.
Top-Load Washing Machine: फ़ायदे और नुकसान
Top-Load मशीनें अक्सर उन लोगों के लिए अच्छी होती हैं जिन्हें झुकने में दिक्कत होती है, जैसे बुज़ुर्ग या कमर दर्द वाले लोग. इसमें कपड़े डालना और निकालना आसान होता है. इसमें बहुत सारे washing programs और features मिलते हैं. लेकिन इसका एक बड़ा नुकसान ये है कि इसमें पानी और बिजली ज़्यादा लगती है.
Front-Load Washing Machine: फ़ायदे और नुकसान
Front-Load machine धोने के मामले में ज़्यादा बेहतर मानी जाती है. इसमें पानी और बिजली भी कम लगती है. इसमें Top-Load से ज़्यादा advanced features और washing programs मिलते हैं. पर ये Top-Load मशीनों से थोड़ी महंगी होती हैं. साथ ही, इसमें कपड़े डालने के लिए झुकना पड़ता है, जो कुछ लोगों के लिए परेशानी भरा हो सकता है.
धोने की क्वालिटी और सुखाने की क्षमता
धोने की क्वालिटी की बात करें तो Front-Load machine ज़्यादा अच्छी धुलाई देती है. इसका tumble wash action कपड़ों को ज़्यादा अच्छे से साफ़ करता है. सुखाने की क्षमता दोनों मशीनों में लगभग एक जैसी होती है, यानी कपड़े पूरी तरह सूखते नहीं हैं, बल्कि 60-70% तक ही सूख पाते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि मशीन की spin speed (RPM) कितनी है.
मशीन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?
जब आप Washing Machine खरीदने जाएं तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें. एक अच्छा फीचर है inverter motor, जिससे मशीन कम आवाज़ करती है और बिजली भी कम खाती है. अगर आपके घर में बहुत गंदे कपड़े होते हैं, तो in-built heater वाली मशीन लेना फ़ायदेमंद होगा. इससे गर्म पानी में कपड़े ज़्यादा अच्छे से साफ़ होते हैं.
तो अब आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से तय कर सकते हैं कि कौन सी Washing Machine आपके लिए बेहतर है. सोच-समझकर चुनें ताकि आपकी धुलाई का काम आसान हो जाए

प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma): सरकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले, प्रदीप शर्मा हमारे मुख्य लेखकों में से एक हैं। वे तो जटिल से जटिल चीज़ों को भी इतनी आसानी से समझा देते हैं.