Whirlpool ने अपना नया Karigari 2025 मॉडल का डबल डोर रेफ्रिजरेटर मार्केट में उतारा है. ये उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है जो अपने घर के लिए एक स्टाइलिश और टिकाऊ फ्रिज देख रहे हैं.
नया डिजाइन, दमदार लुक
इस नए मॉडल में सबसे खास बात इसकी ग्लास डोर डिजाइन है. कंपनी का दावा है कि ये कांच का दरवाजा बहुत मजबूत है और इस पर खरोंच भी आसानी से नहीं पड़ते, साथ ही इसका रंग भी फीका नहीं पड़ता. अगर आप देखें तो इसका रंग हल्का नीला है और किनारों पर छोटे पीले फूलों का डिजाइन बना है, जो इसे एक क्लासी लुक देता है. इसका मॉडल नंबर MO 278 GD है, जिसमें GD का मतलब ग्लास डोर ही है. इस फ्रिज की माप लगभग 56.4 cm चौड़ा, 158.7 cm ऊंचा और 65.7 cm गहरा है, और इसका वजन करीब 47 kg है.
जगह और बिजली की बचत
ये फ्रिज 235 लीटर की कैपेसिटी वाला है, यानी छोटे से मीडियम साइज की फैमिली के लिए ये काफी रहेगा. ये 2-star रेटेड है और इसकी सालाना बिजली खपत करीब 265 kWh है, तो बिजली की बचत के मामले में भी ठीक-ठाक है. एक और अच्छी बात ये है कि इसमें आपको अलग से स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये 160V से 300V तक के वोल्टेज उतार-चढ़ाव को खुद ही संभाल लेता है. साथ ही, इसमें Intellisense Inverter Technology लगी है, जो अंदर के लोड के हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट करती है और बिजली कम खर्च करती है. बिजली जाने पर ये ऑटोमेटिकली होम इनवर्टर से जुड़ जाता है.
फ्रीजर और फ्रिज की खूबियां
ये फ्रिज Frost Free तकनीक के साथ आता है, जिससे इसमें बर्फ नहीं जमती और आपको बार-बार डीफ्रॉस्ट करने की झंझट नहीं रहती. फ्रीजर कंपार्टमेंट में आपको कूलिंग के चार ऑप्शन मिलते हैं: Minimum, Normal, Deep Freeze और Summer Chill. इसमें एक मजबूत ग्लास शेल्फ भी है जिस पर आप भारी सामान रख सकते हैं और दो जगहें सूखी चीजें रखने के लिए भी हैं. इसमें Fast Ice सेटिंग भी है जिससे 85-90 मिनट में बर्फ बन जाती है. इसका फ्रीजर -24°C तक ठंडा हो सकता है. बिजली जाने पर भी, इसमें Cool Pad होने की वजह से फ्रीजर में 17 घंटे तक कूलिंग बनी रहती है, जिससे बर्फ पिघलती नहीं और चीजें खराब नहीं होतीं. Ice Twister और Collector से बर्फ निकालना और इकट्ठा करना भी बहुत आसान है.
फ्रिज सेक्शन में भी काफी जगह है, जिसमें तीन मजबूत ग्लास शेल्फ हैं. इनमें से एक तो चिलर ट्रे है. ये toughened glass shelves 240kg तक का वजन आसानी से उठा सकती हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन शेल्फ्स की हाइट एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें एक खास नॉब भी है जिससे आप फ्रिज के अंदर की कूलिंग को कंट्रोल कर सकते हैं. Freshflow Air Tower और Flexi Vents की वजह से पूरे फ्रिज में ठंडी हवा एक समान फैलती है, जिससे बोतलें 40% तेज़ी से ठंडी होती हैं.
सब्जी रखने वाले बॉक्स में मधुमक्खी के छत्ते जैसा Honeycomb डिजाइन है, कंपनी कहती है कि इससे सब्जियां 12 दिन तक ताज़ा और Garden Fresh रहती हैं क्योंकि ये नमी को अंदर ही लॉक कर देता है. इसमें Freshonizer में Zeolite नाम का एक पेटेंटेड तत्व भी है, जो फलों और सब्जियों से निकलने वाली ज्यादा एथिलीन गैस को सोख लेता है, जिससे वो ज्यादा पकने से बचते हैं. Whirlpool ने इसमें Microblock technology का भी इस्तेमाल किया है, जो 99% या उससे भी ज्यादा बैक्टीरिया को पनपने नहीं देती. Active Deo फीचर से फ्रिज में कोई गंध नहीं आती और अंदर का माहौल एकदम फ्रेश रहता है. दरवाजे पर भी बोतल रखने के लिए खूब जगह है, जहां आप 1.5 से 2 लीटर तक की बोतलें आराम से रख सकते हैं.
कीमत क्या है?
इस फ्रिज की अनुमानित कीमत लगभग ₹25,500 है. अगर आपको ये ₹25,000 के आस-पास मिल जाए तो इसे एक अच्छा डील माना जा सकता है. कंपनी इस पर 1 साल की पूरी वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में कीमत थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है.

संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari): संदीप तिवारी जी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।