Front Load या Top Load? 20000 के बजट में कौन सी वाशिंग मशीन खरीदें?

कपड़ों की धुलाई का काम आसान बनाना चाहते हैं, लेकिन बाज़ार में मौजूद हज़ारों वाशिंग मशीन के मॉडल्स देखकर कन्फ्यूज़ हो गए हैं? खासकर तब, जब आपका बजट 20,000 रुपये तक का हो. चिंता मत कीजिए. आपकी इसी मुश्किल को आसान करने के लिए हम लेकर आए हैं भारत की 5 सबसे बेहतरीन वाशिंग मशीनों की लिस्ट, जो न सिर्फ आपके बजट में हैं, बल्कि फीचर्स और परफॉरमेंस में भी किसी से कम नहीं.

एलजी 7 केजी 5 स्टार इन्वर्टर टच कंट्रोल फुल्ली-आटोमेटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन (LG 7 Kg 5 Star Inverter Touch Control Fully-Automatic Front Load Washing Machine)

अगर आप एक फ्रंट लोड मशीन चाहते हैं, तो एलजी का यह मॉडल (FHM1207SDW) एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी 7 किलो की क्षमता 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के लिए एकदम सही है. इसमें एक इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव मोटर है जो कम शोर और कंपन के साथ काम करती है, और इस मोटर पर 10 साल की वारंटी भी मिलती है. इसमें 6 मोशन डीडी टेक्नोलॉजी भी है जो कपड़ों के प्रकार के अनुसार ड्रम को अलग-अलग तरीकों से घुमाकर बेहतर धुलाई देती है. यह 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यह बिजली की भी बचत करती है. इसमें स्टीम वॉश और इन-बिल्ट हीटर जैसे फीचर्स भी हैं जो एलर्जी को कम करने और गहरे दाग हटाने में मदद करते हैं. इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये के करीब है, हालांकि ऑनलाइन सेल्स में यह और भी कम में मिल सकती है.

सैमसंग 7 केजी 5 स्टार इकोबबल और वाई-फाई फुल्ली-आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन (Samsung 7 kg 5 Star Ecobubble and Wi-Fi Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

सैमसंग की यह टॉप लोड वाशिंग मशीन (WA70BG4545BD) उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एडवांस फीचर्स चाहते हैं. इसमें इकोबबल टेक्नोलॉजी है, जो डिटर्जेंट को बुलबुले में बदलकर कपड़ों में गहराई तक पहुंचाती है, जिससे कम तापमान पर भी अच्छी सफाई मिलती है. इसकी क्षमता 7 किलो है और यह 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है, जो 73% तक कम ऊर्जा का उपयोग करती है. इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी भी है, जिससे आप इसे अपने स्मार्टफोन से SmartThings ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की लंबी वारंटी मिलती है, जो इसके टिकाऊपन को दर्शाती है. इसकी कीमत भी करीब 18,000 से 19,000 रुपये है.

व्हर्लपूल 7.5 केजी 5 स्टार रॉयल प्लस फुल्ली-आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन (Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

व्हर्लपूल की यह 7.5 किलो की टॉप-लोड मशीन (WHITEMAGIC ROYAL PLUS 7.5) बड़े परिवारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 12 वॉश प्रोग्राम्स हैं, जिसमें डेली, हैवी, वूलन्स और स्टेनवॉश शामिल हैं. इसमें 6th सेंस स्मार्ट सेंसर्स हैं जो पानी के स्तर और डिटर्जेंट की मात्रा को अपने आप एडजस्ट कर लेते हैं. इसमें ज़ेडपीएफ (जीरो प्रेशर फिल) टेक्नोलॉजी भी है, जो कम पानी के दबाव में भी टब को तेजी से भरती है. इसकी 5-स्टार रेटिंग बिजली की खपत को कम रखती है. इसमें हार्ड वॉटर वॉश टेक्नोलॉजी भी है जो खारे पानी में भी कपड़ों की कोमलता और रंग को बनाए रखती है. यह मॉडल आपको लगभग 17,000 से 18,000 रुपये में मिल जाएगा.

गोदरेज 7 केजी 5 स्टार आई-वॉश टेक्नोलॉजी फुल्ली-आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन (Godrej 7 Kg 5 Star I-WASH Technology Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

गोदरेज का यह 7 किलो का मॉडल (WTEON 700 5.0 AP GPGR) उन लोगों के लिए है जो एक किफायती और भरोसेमंद मशीन चाहते हैं. यह 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें टर्बो 6 पल्सेटर है जो पानी का शक्तिशाली मूवमेंट बनाकर कपड़ों से मैल को प्रभावी ढंग से हटाता है. इसकी आई-वॉश टेक्नोलॉजी आपको अपने हिसाब से वॉश प्रोग्राम बनाने की सुविधा देती है. इसमें एक्टिव सोक फीचर भी है जो धोने से पहले कपड़ों को भिगोता है ताकि जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएं. वॉश मोटर पर 10 साल की वारंटी और पूरी प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलती है. इसकी कीमत लगभग 14,000 से 16,000 रुपये है.

पैनासोनिक 6.5 केजी 5 स्टार फुल्ली-आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन (Panasonic 6.5 kg 5 Star Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

अगर आपका परिवार छोटा है या आप अकेले रहते हैं, तो पैनासोनिक की यह 6.5 किलो की मशीन (NA-F65LF2MRB) आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. इसमें एक्वाबीट वॉश टेक्नोलॉजी है जो पानी के तीन अलग-अलग तरह के बहाव से कपड़ों को धीरे-धीरे लेकिन असरदार तरीके से साफ करती है. इसकी फजी लॉजिक कंट्रोल फीचर कपड़ों के लोड के हिसाब से पानी का लेवल खुद तय कर लेती है. इसका एक्टिव फोम सिस्टम धोने की शुरुआत में ही डिटर्जेंट का झाग बना देता है, जिससे गंदगी गहराई से निकलती है. यह 5-स्टार रेटिंग वाली मशीन है और मोटर पर 10 साल की वारंटी के साथ आती है. इसकी कीमत करीब 14,500 रुपये के आसपास है.

तो ये थीं 20,000 रुपये से कम कीमत वाली टॉप 5 वाशिंग मशीनें, जिनमें आपको फ्रंट लोड से लेकर टॉप लोड और एडवांस फीचर्स तक के ऑप्शन मिलते हैं. हमारी सलाह है कि कोई भी मशीन फाइनल करने से पहले, अपनी ज़रूरतें, जैसे परिवार का साइज़, पानी का प्रेशर और आपको कौन से फीचर्स सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं, इनकी एक लिस्ट बना लें. इससे आपको अपनी मेहनत की कमाई के लिए सबसे सही वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट चुनने में आसानी होगी. उम्मीद है इस जानकारी से आपको अपना फैसला लेने में मदद मिलेगी.

Leave a Comment