नये Washing Machine खरीदने की सोच रहे हैं? आजकल मार्केट में इतने तरह के options हैं कि आदमी confuse हो जाता है. खासकर, ये टॉप-लोड और फ्रंट-लोड वाली मशीनें… लोग अक्सर पूछते हैं कि कौन सी बेहतर है. हर किसी की अपनी ज़रूरतें और पसंद होती हैं, तो चलो, आज थोड़ा इसी पर बात करते हैं.
क्या बेहतर है: टॉप-लोड या फ्रंट-लोड?
देखो, दोनों के अपने फायदे और कुछ चीज़ें हैं जो शायद सबको पसंद ना आएं.
Top Load Washing Machines
पहले बात करते हैं Top Load Washing Machines की. ये अपनी simplicity के लिए जानी जाती हैं. कपड़े डालने और निकालने में आसानी होती है क्योंकि मशीन ऊपर से खुलती है. ज़्यादा झुकने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर आपको कोई कपड़ा बीच में याद आ जाए तो उसे add करना भी आसान होता है. ये मशीनें ज़्यादातर Front Loaders के मुकाबले थोड़ी affordable भी होती हैं. इनमें washing cycle भी अक्सर जल्दी पूरा हो जाता है. पानी का इस्तेमाल थोड़ा ज़्यादा हो सकता है, लेकिन अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहाँ पानी की कमी नहीं है, तो ये कोई बड़ी दिक्कत नहीं है. ये मशीनें भारत में काफी popular हैं और लोगों को इन पर भरोसा है.
Front Load Washing Machines
अब आते हैं Front Load Washing Machines पर. ये थोड़ी high-end मानी जाती हैं. इनकी biggest खासियत है कि ये पानी और बिजली दोनों की बचत करती हैं. Washing quality भी अक्सर Top Loaders से बेहतर मानी जाती है क्योंकि इनमें clothes tumble होते हैं जिससे दाग़ अच्छे से निकलते हैं. अगर आपके घर में जगह कम है तो आप इनके ऊपर dryer भी stack कर सकते हैं. लेकिन हाँ, इनमें कपड़े डालने और निकालने के लिए झुकना पड़ता है, और बीच में कपड़े add करने का option ज़्यादातर मॉडल्स में नहीं होता. Maintenance भी थोड़ा ज़्यादा होता है क्योंकि इनके rubber gasket में फफूंद लगने का डर रहता है जिसे साफ़ करना पड़ता है. Price भी Top Loaders के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा होती है.
कौन सी चुनें?
तो आखिर कौन सी चुनें? ये आपकी ज़रूरतों पर निर्भर करता है. अगर आपका budget कम है, आपको झुकने में परेशानी है, और आप quick washes चाहते हैं, तो Top Load आपके लिए सही रहेगी. वहीं, अगर आप पानी और बिजली बचाना चाहते हैं, बेहतरीन cleaning performance चाहते हैं, और ज़्यादा खर्च करने को तैयार हैं, तो Front Load एक अच्छा option है. दोनों ही मशीनें आजकल कई advanced features के साथ आती हैं जैसे inverter technology, steam wash, etc.
तो, खरीदने से पहले अपनी priorities ज़रूर देख लें.
प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma): सरकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले, प्रदीप शर्मा हमारे मुख्य लेखकों में से एक हैं। वे तो जटिल से जटिल चीज़ों को भी इतनी आसानी से समझा देते हैं.