आजकल washing machine खरीदना भी एक बड़ा काम हो गया है, क्योंकि मार्केट में इतने सारे ऑप्शन हैं. खासकर जब बात front-loading machines की आती है, तो बहुत कुछ देखना पड़ता है. लोग चाहते हैं कि कपड़े एकदम साफ़ धुलें और बिजली-पानी भी कम लगे. अगर आप भी एक बढ़िया front-loading washing machine ढूंढ रहे हैं, तो कुछ मॉडल हैं जो आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं.
Front-Load Washing Machines क्यों हैं ख़ास?
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि front-load washing machines क्यों इतनी popular हो रही हैं. ये मशीने पानी और बिजली, दोनों बचाती हैं. इनमें कपड़ों की धुलाई भी ज़्यादा अच्छी होती है और कपड़े ख़राब भी कम होते हैं क्योंकि ये tumbling motion पर काम करती हैं. मतलब कपड़े agitator से टकराने की बजाय बस घूमते हैं, जिससे उनकी quality बनी रहती है. इनकी spin speed भी ज़्यादा होती है, तो कपड़े सूखते भी जल्दी हैं. हाँ, एक बात है, इनमें कपड़े डालने या निकालने के लिए थोड़ा झुकना पड़ता है, लेकिन आजकल pedestal लगाकर इस दिक्कत को भी दूर कर लेते हैं. और हाँ, इनमें mold और mildew की थोड़ी problem आ सकती है अगर आप दरवाज़ा खुला न छोड़ें या साफ़-सफाई का ध्यान न रखें.
बढ़िया Front-Load Washing Machine Models
तो चलिए, अब कुछ ऐसे models की बात करते हैं जो आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं:
LG 8 Kg, 5 Star, Wi-Fi, Direct Drive Technology, Steam Wash (FHB1208Z4M)
ये machine आजकल खूब चलन में है. इसमें 8 किलो की capacity मिलती है, जो एक औसत परिवार के लिए काफ़ी है. Wi-Fi से connect होने की वजह से आप इसे phone से भी control कर सकते हैं. इसकी Direct Drive Technology से मशीन चलती भी शांत है और बिजली भी कम लगती है. इसमें Steam Wash का feature भी है, जिससे कपड़े अच्छे से sanitize हो जाते हैं. इसकी क़ीमत लगभग ₹34,990 है.
Bosch 7 kg 5 Star Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (WAJ24209IN)
Bosch की machines अपनी durability और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं. ये 7 किलो की machine है और इसमें AI active water plus feature है, जिससे ये कपड़े के हिसाब से पानी adjust कर लेती है. इसमें BLDC inverter motor भी है, जो इसे ज़्यादा टिकाऊ बनाता है. इसकी क़ीमत क़रीब ₹30,999 है.
Samsung 9 kg, 5 star, AI EcoBubble, Super Speed (WW90DG5U24AXTL)
Samsung की ये machine अपनी EcoBubble technology के लिए जानी जाती है, जो detergent को छोटे-छोटे bubbles में बदल देती है, जिससे सफ़ाई बहुत अच्छी होती है और कपड़ों को नुक़सान भी नहीं होता. इसमें Super Speed का feature भी है जिससे धुलाई जल्दी हो जाती है. Wi-Fi और Hygiene Steam भी इसमें मिलता है. ये लगभग ₹37,990 में आती है.
IFB 7 Kg 5 Star Powered by AI with 9 Swirl Wash (SERENA GXN 7012)
IFB ने भी अपनी जगह खूब बना रखी है. इस 7 किलो की machine में AI-powered 9 Swirl Wash technology मिलती है, जो धुलाई को और बेहतर बनाती है. इसमें Steam Refresh Program भी है, जिससे कपड़ों से बदबू और सिलवटें निकल जाती हैं. इसकी क़ीमत लगभग ₹28,990 है.
Godrej 8 Kg 5 Star I-Sense Technology (WFEON CRS 8012 5.0 FKEDM GLWH)
Godrej की ये machine I-Sense Technology के साथ आती है, जो smart तरीके से धुलाई करती है. इसमें 8 किलो की capacity है और इनबिल्ट heater भी मिलता है. इसका design भी काफ़ी stylish है. ये क़रीब ₹28,990 में आपको मिल जाएगी.
जब आप washing machine लेने जाएँ, तो अपनी ज़रूरतें ज़रूर देखें. आपका budget क्या है, कितने किलो की machine चाहिए और कौन से features आपके लिए ज़रूरी हैं. ये सब देख कर ही सही machine चुनें.
संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari): संदीप तिवारी जी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।